Showing posts with label #BanTikTokIndia. Show all posts
Showing posts with label #BanTikTokIndia. Show all posts

Wednesday, May 20, 2020

#BanTikTokIndia: परेश रावल ने टिक टॉक को लेकर किया ये ट्वीट, तेजी से हो रहा है वायरल | currentalks

टिक टॉक को लेकर उठे विवाद के बीच परेश रावल ने सोशल मीडिया पर इसे बैन करने की मांग करते हुए ट्वीट किया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है.



सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिक टॉक इन दिनों काफी विवादों में आ गया है. अब दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने टिक टॉक को बैन करने की मांग की है. इसके लिए परेश रावल ने खास ट्वीट किया है. टिक टॉक को लेकर परेश रावल का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स परेश रावल के इस ट्वीट कर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. टिकटॉक को लेकर सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड चलाया जा रहा है. खासकर ट्विटर पर लोगों ने आपत्तिजनक वीडियो को लेकर #BanTikTokIndia ट्रेंड शुरू किया.

परेश रावल ने अपने ट्वीट में टिकटॉक को बंद करने की मांग करते हुए लिखा, "बैन टिकटॉक." परेश रावल से पहले कई दूसरे सेलेब्स भी टिक टॉक को बैन करने की मांग कर चुके हैं. दरअसल, मशहूर टिकटॉक स्टार फैजल सिद्दीकी का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने टिकटॉक को बैन करने की मांग की है.
आपको बता दें कि परेश रावल के अलावा एक्ट्रेस पायल रोहातगी ने भी टिकटॉक को बैन करने की मांग की. वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी टिकटॉक को पूरी तरह से बैन करने की गुहार लगाई. रेखा शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, "मैं इस बात की प्रबल पक्षधर हूं कि टिकटॉक को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए और यह भारत सरकार को भेज दिया जाएगा. इसमें न केवल आपत्तिजनक वीडियो हैं, बल्कि यह युवाओं को अनुत्पादक जीवन की तरफ धकेल रहा है. जहां वे केवल कुछ फॉलोअर्स के लिए जी रहे हैं और मरने के लिए भी तैयार हैं.


Should I tell her?

 How do you know when to confess your feelings for someone? No rulebook says this is the right time or the wrong time. However, there are a ...